दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
नेहरू स्टेडियम में चल रहे मिनी यूनिटी कप 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ डॉ. ए.पी. सिंह व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष रिशु राणा द्वारा पफीता काटकर किया गया। इस अवसर पर डॉ. ए.पी. सिंह ने कहा कि आज के समय में हमारा नौजवान जिस तरह से नशाखोरी की ओर बढ़ता जा रहा है, इसकी रोकथाम के लिए हम सभी को एकजुट होकर इसके खिलापफ आवाज उठानी होगी और इसे रोकना होगा। यह तभी संभव है, जब हम अपने बच्चों को शिक्षा के साथ खेल के प्रति जागरुक करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। कमेटी के अध्यक्ष रिशु राणा ने मुख्य अतिथि का पफूल माला व बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष नवयुवक एकेडमी क्रिकेट टूर्नामेंट कराती है और आगामी पफरवरी में ऑल इंडिया टूर्नामेंट का आयोजन नेहरू स्टेडियम में एकेडमी द्वारा किया जाएगा। जिसमें देशभर के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर देवेंद्र कुमार पोलू, सोनू कुमार, मीडिया प्रभारी रियाज कुरैशी, अगरीम, चिराग, कैपफ, इदरीश खान, मैक्स, राजू, मनोज आदि मौजूद रहे।