रिपोर्ट :- गणेश वैद
ऋषिकेश। रायवाला थाना क्षेत्र के एक युवक के म्यामांर में फंसने की खबर सामने आने के बाद आज शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल रायवाला पहुंचे। जहा उन्होंने युवक के परिजनों से मिलकर उन्हें जल्द उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस दौरान क्षेत्र के ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।
बता दें कि रायवाला थाना क्षेत्र के प्रतीक नगर निवासी एक 22 वर्षीय युवक विधान गौतम बीती 21 मई को एक कंपनी के माध्यम से काम के लिए थाइलैंड के लिए निकला था। जहा वह थाइलैंड ना जाकर म्यामांर पहुंच गया। इस बात की जानकारी विधान ने है फोन पर अपने परिजनों को दी थी। बताया जा रहा है कि विधान के अलावा भी उत्तराखंड से कई युवक वहा फंसे हुए है।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से बातचीत में विधान के पिता रंजीता गौतम ने बताया कि उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी हुई है। उसके साथ ही देहरादून, खटीमा के साथ साथ देश के अन्य जगहों से भी करीब 20 से अधिक युवक वहां फंसे हुए है। युवक ने ऑडियों के जरिये बताया कि म्यामांर में उन पर अत्याचार किया जा रहा है। डा. अग्रवाल ने परिजनों को इस मामले में मुख्यमंत्री से भी वार्ता करने का भरोसा दिया है। साथ ही जिन लोगों ने उन्हें भेजा उनसे भी पूछताछ कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।