*कई दिनों तक चला था गांव में तनाव।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र से एक नाबालिक को भगा ले जाने के आरोपी दूसरे समुदाय के युवक को पुलिस ने घटना के दस दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बीती 8 फ़रवरी को लक्सर के बाडीटीप गांव की एक 15 वर्षीय किशोरी को गांव का ही एक दूसरे समुदाय का युवक बहला फुसलाकर के ले गया। जिसकी रिपोर्ट किशोरी के परिजनों ने लक्सर कोतवाली में दर्ज कराई। घटना के बाद से क्षेत्र में दो समुदायों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ था। वहीं पुलिस की कई टीमें किशोरी को बरामद करने व आरोपी की गिरफ्तारी में लगी हुई थी।
आज गुरुवार को पुलिस ने आरोपी वाजिद पुत्र मुस्तकीम निवासी बाडीटीप थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार को किशोरी के साथ उस वक्त बढकला फ्लाई ओवर के पास सहारनपुर मार्ग से धर दबोचा, जब वह जम्मू कश्मीर भागने की फिराक में था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।