बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल निवासी एक नाबालिक अपने परिजनों से ऐसा नाराज़ हुआ कि घर में रखे जेवर व लाखों रुपए कैश बटोर कर रात के अंधेरे में घर से निकल पड़ा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने लक्सर से चैकिंग के दौरान बालक को पकड़कर उसके पास से नगदी व जेवर बरामद कर लिए।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती डर रात लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चैकिंग पर थी। इसी दौरान एक साइकिल सवार एक नाबालिक सुल्तानपुर की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया। संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने बालक से पूछताछ की तो पता चला कि बालक घर से नाराज होकर बिना बताए निकला है। तलाशी लेने पर बालक के पास से 7 लाख रुपए कैश व गहने मिले। बताया जा रहा है कि उक्त कैश मकान बनाने व गहने उसकी बहन की शादी के लिए पिता और चाचा ने घर पर रखे थे। जिसे बालक परिजनों से नाराज़ होकर घर से चुराकर भागा था।
पूछताछ कर पुलिस ने बालक के पिता राकेश पाल व चाचा हिप्पी किन्नर निवासी कनखल को थाने पर बुलाया। जिन्होंने पुलिस को बताया कि पूरा परिवार बेटे को तलाश रहा था। आवश्यक कार्यवाही कर बालक को नकदी व जेवर सहित सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
जिस तरह से बालक इतनी रात साईकिल पर अकेले इतना बड़ा कैश व जेवर लेकर निकला था,यदि पुलिस समय पर सतर्क होकर बालक को ना बरामद करती तो बालक के संग कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। नगदी,जेवर सहित बालक की सकुशल बरामदगी के लिए परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया।