हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र की भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के गांव ब्रहमपुर खानपुर में एक गन्ना चरखी मालिक पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की और उसके बेटे को बेरहमी से पीटा। इस घटना के बाद से क्षेत्र के सभी चरखी मालिकों में दहशत है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिसके बाद पुलिस बदमाशों की धर पकड़ में जुट गई है।
खानपुर ब्रहमपुर गांव निवासी इखलाक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि सुखेंद्र और विश्वास अन्य 10-12 लोगों के साथ उसकी चरखी पर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पहुंचे। जिसके बाद बदमाश खेतों के रास्ते फरार हो गए। इखलाक ने बताया कि उसके बेटे दिलशेर की बदमाशों ने जमकर पिटाई भी की। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सभी बदमाशों के हाथों में रिवाल्वर थे और मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। पुलिस को दी तहरीर में इखलाक ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।