हत्यारोपी मृतक की बाइक के साथ गिरफ्रतार
निशानदेही से शव व हत्या में इस्तेमाल ईंट बरामद
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने लापता युवक का शव झाडियों से बरामद करते हुए हत्यारोपी को मृतक की बाइक के साथ गिरफ्रतार किया है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी दोस्त ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल ईट बरामद की है। अनुज की हत्या शराब पीने पिलाने के खर्चे को लेकर हुए विवाद के चलते की गयी। पुलिस ने आरोपी के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हत्यारोपी को गुरूवार को मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
सिडकुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया 09 सितंबर को हरिदास पुत्र बाबूराम निवासी फतेहपुर कला नागल सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी दीप्ति विहार काॅलोनी रावली महदूद सिडकुल ने तहरीर देकर अपने भाई अनुज के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पीडित ने तहरीर में कहा था कि 05 सितंबर को उसका अनुज बाइक से काम के लिए सिड़कुल स्थित फैक्ट्री गया था, लेकिन वापस लौट कर नहीं आया। जिसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के दौरान अनुज की मोबाइल फोन की काॅल डिटेल निकाली तो उसकी अंतिम बार मोंटी से बात करने की बात सामने आयी। मृतक अक्सर मोंटी के नंबर बात करता रहता था। जांच में पता चला कि जिस दिन से अनुज लापता था उस दिन की दोनों के मोबाइल की लोकेशन एक साथ थी। इसी आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित मोंटी पुत्र राजेंन्द्र निवासी ग्राम कुरली गुलावठी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल निवासी महादेवपुरम सिडकुल को बुधवार को डेंसो चौक के पास से मृतक की बाइक के साथ गिरफ्रतार कर लिया। मोंटी बाइक की नंबर प्लेट बदल कर चला रहा था। जिसको थाने लाकर पूछताछ की गयी तो पहले वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगा। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह टूट गया और घटना से पर्दा उठा दिया। आरोपी ने खुलासा किया अनुज के साथ उसकी अच्छी दोस्ती थी, दोनों अक्सर शाम को बैठ कर एक साथ शराब पीते थे। घटना वाले दिन भी दोनों ने शराब पी और पीने पिलाने को लेकर दोनों के बीच शराब के खर्चे को लेकर विवाद हो गया था। जिसपर अनुज ने उसे थप्पड़ मार दिया। जिससे उसने गुस्से में आकर उसके सिर पर ईट से हमला कर दिया, सिर पर ज्यादा चोट लगने उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अनुज के शव को नाले के पास झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त की निशानदेही से एक्सेल पैक कंपनी के पास नाले के पीछे झाड़ियों से अनुज का शव बरामद करते हुए घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल ईट भी बरामद कर ली। पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको गुरूवार को जिला अस्पताल में मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया जाएगा।