रुड़की/संवाददाता
पिछले लम्बे समय से ढण्डेरा के लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसका स्थाई हल आज तक नहीं निकाल पाये। इसे लेकर लोगों में भारी रोष पनप रहा हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां एक प्राकृतिक तालाब हैं और मिट्टी से अटा पड़ा हैं। इसकी साफ-सफाई व खुदाई आज तक नहीं हो पाई। बरसात के दिनों में इस तालाब में पानी ज्यादा हो जाता हैं, जो उल्टे लोगों के घरों में भर जाता हैं। इससे मकानों के गिरने का भी खतरा बना रहता हैं। कई बार इस सम्बन्ध में एसडीएम, लेखपाल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन इसका निराकरण नहीं हो पाया। इसकी शिकायत विधायक चैम्पियन से की गई। तो आज वह ढण्डेरा पहंुचे और तालाब का जेएम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द तालाब की साफ-सफाई करने के निर्देश दिये ताकि बरसात से पूर्व लोगों की इस अहम समस्या का हल निकाला जा सके। इस दौरान विधायक चैम्पियन ने बताया कि इस क्षेत्र का सौन्दर्यकरण व पानी की समस्या का हल लगभग 135 करोड़ की योजना से होना था। लेकिन सरकार बदल जाने के बाद यह परियोजना अधर में लटकी हुई हैं। अब सीएम से मिलकर वह इस योजना को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके स्थाई समाधान के लिए एनआईएच के अधिकारियों से वार्ता की जायेगी और यहां का एकत्र पानी डबल फाटक के पास बने नाले में डाला जायेगा ताकि भविष्य में फिर से जलभराव की समस्या पैदा न हो सके। फिलहाल विधायक व जेएम ने लोगों को तालाब की साफ-सफाई कराने का आश्वासन दिया। बहरहाल कुछ भी हो, लोगों का दबाव पड़ने के बाद ही विधायक चैम्पियन की आंखें खुली और उन्हें जनता की पीड़ा का अहसास हुआ। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस जनसमस्या का स्थाई हल कब तक निकल पाता हैं या नहीं? इस दौरान बीडीओ मुनेश त्यागी, पार्षद मयंक पाल, प्रधान यशपाल सिंह, लेखपाल विनोद जैमिनी, ताहिर हसन, जेई वैभव शर्मा, एडीओ पंचायत बलराज सिंह चौहान, धर्मपाल सिंह तेजवान के साथ ही रविन्द्र बब्बर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।