रुड़की/संवाददाता
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल अपनी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड/ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जादूगर रोड़ स्थित एनएचएआई कार्यालय पर पहंुचे और विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए एनएच अधिकारियों को विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक देशराज कर्णवाल ने ज्ञापन में अवगत कराया कि एनएचएआई द्वारा हाईवे निर्माण के दौरान जिन वाहनों का प्रयोग किया गया, उनके कारण झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत उक्त वार्ड/ग्राम पंचायतों के मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिनका पुनः निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि एनएचआई पर रुड़की बाईपास ‘मंगलौर से सालियर’ के निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय मोटर मार्गो पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण स्थानीय मोटर मार्ग पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिसके कारण स्थानीय जनता का यातायात बाधित हो रहा हैं, इसके कारण सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी एनएचएआई की हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती दुर्घटनाओं एवं बाधित यातायात के चलते स्थानीय जनता में आक्रोश व्याप्त हैं जिसके कारण केंद्र व राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही हैं। इस पर एनएच के अधिकारियों ने विधायक व वार्ड/ग्राम पंचायतों से आये जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सम्बन्धित क्षतिग्रस्त मोटर मार्गो का शेड्यूल के आधार पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा। इस मौके पर पार्षद सतीश शर्मा, पार्षद डिंपल सैनी, मनोज कुमार, मांगेराम, ग्राम प्रधान सुषमा, संयोगिता, सरिता, हेमा बिष्ट, जितेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे। इसकी प्रतिलिपि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, मुख्यमंत्री, एनएचएआई के महाप्रबन्धक सुखबीर सिंह सिन्धु, जीएम टैक्निकल एच.ए. मलिक, एससी पीडब्ल्यूडी देहरादून व अधिशासी अभियंता एनएचएआई देहरादून को भी भेजी गई हैं।