दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत शिवपुरम क्षेत्र की करीब 13 आंतरिक गलियों की सीसी सड़क व इण्टरलॉकिंग टाइल सड़कों का फीता काटकर उदघाटन किया। इससे पूर्व उन्होंने कैम्प कार्यालय पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, तब वह साथियों के साथ वाघा बॉर्डर पर पहुंचे थे और पाकिस्तान की इस करतूत पर उसे बॉर्डर से चेताया था, तथा नारा दिया कि ” सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान, जो भारत पर आंख उठाई, तो बना देंगे तेरा कब्रिस्तान”। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के नेतृत्व में देश तरक्की की और अग्रसर हो रहा है। वही उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आगामी 21 अक्टूबर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को लेकर भी क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उनकी विधानसभा में विकास कार्यो की लाइन लगाई हुई है, इसके लिए वह सीएम त्रिवेंद्र सिंह के आभारी है। तत्पश्चात उन्होंने सैकड़ो समर्थकों के साथ “गांधी संकल्प यात्रा” में भाग लिया और कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए वह इस यात्रा को गति दे रहे है। इस दौरान उन्होंने 2 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बनाई गई करीब 13 आंतरिक सड़को का उदघाटन किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि वैजयंती माला, सतीश शर्मा व गौरव गोयल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर मांगेराम, हेमा बिष्ट, डॉ सुरेश चौधरी, जितेंद्र सैनी, प्रतिभा चौहान समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।