दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल “चमार” ने सलेमपुर गांव पहुंचकर सलेमपुर तिराहे से इंडस्ट्रियल एरिये तक सीसी सड़क, कृष्णानगर गली न-20 में सड़क से मलिक डेरी की और व शमशान घाट के सौन्दर्यकरण का करीब 1 करोड़ 25 लाख के विकास कार्यों का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन उनके द्वारा किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने झबरेड़ा विधानसभा में करीब 50 करोड़ के राज्य योजना से विकास कार्य करने की स्वीकृति दी। जिन्हें वह लगातार धरातल पर उतारने का काम कर रहे है। साथ ही कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक से विधानसभा क्षेत्र में एक कन्या महाविद्यालय बनाने की भी मांग की, जिसे उन्होंने जल्द पूरा करने का उन्हें अश्वासन दिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी 21 अक्टूबर को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रुड़की पहुँच रहे है, उन्होंने आशा जताई कि सीएम उनकी विधानसभा के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहे है।
साथ ही उन्होंने सलेमपुर-माधोपुर की ख़स्ताहाल सड़क का निरीक्षण किया और स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन रुड़की के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रंजन सैनी, सुलेख चंद सैनी, डॉ सुरेश चौधरी, मछन्दर सैनी, डिम्पल सैनी, विवेक काम्बोज, रियासत अली, जितेंद्र कुमार (सचिव), सुबोध शर्मा, जसवंत सिंह, विकास सैनी समेत बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।