रुड़की। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल 31वीं सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप के उद्घाटन मौके पर कन्याकुमारी में खिलाड़ियों के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। इस चैम्पियनशिप में 32 पुरूष और 16 महिला टीमें भाग ले रही हैं। इसका शुभारम्भ भी विधायक द्वारा किया गया था। इस दौरान उन्होंने केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार मुलाकात की और बताया कि महामहिम व्यक्तित्व से भी कुछ उफपर हैं। राज्यपाल से मिलना उनका ऐसा ही अनुभव हैं। विधायक कर्णवाल ने कहा कि उनके व्यक्तित्व की सादगी, उनकी वाणी की मिठास, अंजान लोगों के लिए भी उनकी भाषा का अपनत्व और इन सबसे उपर उनके ज्ञान, ध्यान पूर्ण, सधे हुए संक्षिप्त वाक्य, बरबस उन्हें बहुत उपर उठा देते हैं। अपनी धर्मपत्नि वैजयंती माला कर्णवाल और पुत्र कनिष्क कर्णवाल के साथ उनसे मिलने के लिए जब विधायक तिरूअनंतपुरम के राजभवन पहंुचे, तो सब कुछ सामान्य होने के बावजूद एक अलग अनुभव था। महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ बैठना, वार्तालाप करना, उनके साथ भोजन करना और उनके जीवन के सबसे अधिक अविस्मरणीय क्षणों में यह पल हमेशा रहेंगे। इस दौरान उन्होंने कुंभ नगरी हरिद्वार, कलियर शरीफ की आध्यात्मिक परंपराओं के अलावा हरिद्वार जनपद और देवभूमि उत्तराखण्ड के विषय में न केवल अपने अनुभव को ताजा किया, बल्कि बहुत कुछ पूछा और विस्तृत चर्चा की।