महापरिनिर्वाण दिवस पर विधायक कर्णवाल ने बाबा साहेब को दी श्रधांजलि

big braking dehradun dharma Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
विधायक देशराज कर्णवाल के सिविल लाइन स्थित आवास पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में नशा विरोधी जन जागरण समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष वैजयंती माला ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को समानता, स्वतंत्रता एवं न्याय के पैरोकार के रूप में एक युगप्रवर्तक बताते हुए कहा कि बाबा साहब न केवल शोषित, वंचितों के मसीहा थे, उनके अथक प्रयासों से महिला अपनी परम्परागत बेड़ियों से आज़ाद होकर पुरूषों के बराबर खड़ी होने का अवसर हासिल कर पायी। बाबा साहब की दूरगामी सोच ने एक ऐसा संविधान दिया, जो दुनियाँ  के लिए सदा प्रेरणा श्रोत बना रहेगा।
वैजन्ती माला ने कहा कि हमारी बाबा साहब को सच्ची श्रधांजलि तभी सार्थक हो पायेगी, जब हम जाति , धर्म और नस्ल के बंधन से मुक्त हो एक स्वतंत्र नागरिक की हैसियत में न्याय, स्वतंत्रता और समानता को अपने जीवन का आधार जान कर देश की एकता और अखंडता क़ायम करने के लिए आपसी भाईचारे को स्थापित कर पायेंगें। इसी कड़ी में विधायक देशराज कर्णवाल चमार साहब ने कहा कि संविधान अंतर्गत लोकतान्त्रिक मूल्यों पर बल देते हुए कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक आज़ादी के बगैर राजनितिक आज़ादी ज़्यादा दिन नहीं टिक पायेगी, हमें वास्तविक लोकतंत्र बनाये रखने के लिए सामाजिक समरसता को जमीनी आधार प्रदान करना होगा, जब तक समाज में प्रत्येक नागरिक में अपने मान सम्मान और स्वाभिमान के साथ राज काज के प्रति, देश के साधन एवं  संसाधन के प्रति सामान रस नहीं होता तब तक देश में सामाजिक समानता की कल्पना अर्थहीन होगी। उन्होंने कहा कि लोकतान्त्रिक सत्ता में देश का प्रत्येक नागरिक प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सत्ता का हिसेदार होता हैं, प्रत्येक नागरिक हो देश के साधन एवं संसाधनों में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए संवैधानिक अधिकारों के साथ संघर्ष करना होगा। क्योंकि इब्राहिम लिंकन के अनुसार लोकतंत्र  जनता का, जनता के लिए एवं जनता के दवारा स्तापित किया जाता हैं।
जब तक देश का प्रत्येक नागरिक अपने संवैधानिक अधिकारों के जरिए केंद्र और राज्य सरकार ही नहीं स्थानीय सरकारों को भी  नियंत्रित करने में समर्थ हो और उन्होंने कहा यह ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रदीप सिंह पाल जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, सुबोध शर्मा मंडल अध्यक्ष,अनीश गौड प्रदेश उपाध्यक्ष, सत्यम अंबेडकर, बृजेश कुमार, विजेंद्र गुप्ता, हेमा बिष्ट, श्यामवीर सैनी, सत्यपाल, पदम सिंह, प्रवेश, मांगेराम, इसम सिंह, सतीश शर्मा, बाबूराम, प्रतिभा चौहान, आशा दशमाना, गीता कार्की आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *