हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने राह चलते लोगों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने के आरोपित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से छीने गए दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
विदित हो कि 20 जनवरी को ई-रिक्शा चालक धनश्याम निवासी काशी नगरी निकट आर्य नगर चौक ज्वालापुर ने भूमानन्द अस्पताल के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका मोबाइल छीनकर भाग जाने के संबंध में तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। वहीं 18 जनवरी को नूतन ओजस अस्पताल निकट सब्जी मण्डी ज्वालापुर से अज्ञात द्वारा रोहालकी किशनपुर बहादराबाद हरिद्वार निवासी अभिनाश चौहान का मोबाइल चोरी करने के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
दोनों घटनाओं की समीक्षा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वार जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। ज्वालापुर पुलिस ने रात्रि चैकिंग के दौरान 21 जनवरी को झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर फरार हुए संदिग्ध को 02 मोबाइल के साथ बाल्मीकि बस्ती के नजदीक से दबोचा। जांच करने पर बरामद दोनों मोबाइल लूट व चोरी से संबंधित मुकदमें के पाए गए।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि एक मोबाइल उसने भूमानन्द अस्पताल के सामने से वैटरी रिक्शा चालक से लूटा था और दूसरा मोबाइल तीन चार दिन पहले नूतन ओजस अस्पताल के अंदर से चोरी किया था। आरोपित ने अपना नाम व पता सुधांशु पुत्र तोताराम निवासी गोकुलधाम कालोनी निकट पीएसी गेट सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।