सनातन धर्म का अनुपालन और उत्थान हम सबका कर्तव्यः मोहन भागवत

big braking dharma Haridwar Latest News Roorkee social

कनखल में प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण कार्यक्रम शामिल हुए संघ प्रमुख
हरिद्वार।
संघ प्रमुख मोहन भागवत आज हरिद्वार पहुंचे। कनखल स्थित कृष्णा निवास व पूर्णानंद आश्रम में आयोतित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं गुरुत्रय मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आए हैं।
इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि धर्म और भारत समानार्थी शब्द है। धर्म के उत्थान का प्रयास होगा तो भारत का उत्थान होगा। श्री भागवत ने कहाकि सनातन धर्म उठेगा तो भारत उठेगा। कहाकि भारत माता के पुत्र होने के नाते सनातन धर्म का अनुपालन और उत्थान हम सबका कर्तव्य है। संघ प्रमुख ने कहाकि हमें अपनी छोटी-छोटी विविधताओं को रखते हुए धर्म, समाज और राष्ट्र के लिए चलना है। भारत अपने लक्ष्य की ओर चल पड़ा है और इस मार्ग में बीच में कोई भी बाधा के रूप में ना आए। इस मार्ग में जो चलना चाहते हैं हमारे साथ आएं उनका स्वागत है। मोहन भागवत ने कहाकि हजार वर्ष से हमको समाप्त करने का प्रयास चल रहा है, किन्तु हम समाप्त नहीं हुए क्यों कि धर्म की ताकत हमारे साथ है।
इससे पूर्व आश्रम पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने गुरुत्रय की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी गिरिधर गिरि, निर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी महाराज समेत अनेक संत व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *