हरिद्वार। अपने माया जाल में फंसाकर लोगों को ठगने वाली मां-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला कनखल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से एक युवक कनखल क्षेत्र के राजा गार्डन जगजीतपुर में रहकर जिम का संचालन करता है। कुछ समय पूर्व पीडि़त युवक के जिम पर तान्या शर्मा नाम की युवती ने कुछ दिन जिम करने के बाद जिम संचालक युवक पर डोरे डालने शुरू किए। युवती ने जिम संचालक युवक के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के साथ ही जिम संचालक युवक से शादी का प्रस्ताव भी दिया, परन्तु जिम संचालक युवक के शादी करने से इंकार करने पर आरोपी युवती ने अपनी मां के साथ मिलकर जिम संचालक युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि जिम संचालक युवक से 5 लाख रुपये की मांग की गई। जिस पर परेशान होकर जिम संचालक युवक ने बुधवार शाम थाना कनखल पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई।
जिम संचालक युवक ने पुलिस को सारी चैटिंग भी दिखाई। जिसमें युवती और उसकी मां उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। मामले की जांच करने पर मालूम हुआ कि मां-बेटी पहले भी कई लोगों को इसी तरह जाल में फंसाकर पैसा ऐंठ चुकी हैं। बताया जा रहा है कुछ समय पूर्व एक थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ इसी तरह की रिपोर्ट दर्ज करा कर उससे 2 लाख रुपये ऐंठ लिए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक कनखल नरेश राठौर ने बताया कि इस मामले में पीडि़त युवक की तहरीर पर दोनों मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इससे पहले यह मां-बेटी कितने लोगों को शिकार बना चुकी है।