हरिद्वार एक महिला के अपने प्रेमी संग फरार होने के बाद बेइज्जती के डर से नाबालिग बेटी ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। मामला जनपद के रूड़की का है। मृतका बच्ची के पिता ने इस मामले में कोतवाली रुड़की पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में मृतका के पिता ने बेटी की मौत के लिए अपनी पत्नी और पत्नी के प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली रुड़की क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी का किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने पत्नी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी। वह घर छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। उसकी एक 14 साल की बेटी ने मां के प्रेमी के साथ चले जाने से दुखी होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी।
बेटी का अंतिम संस्कार उसने कर दिया है। व्यक्ति का आरोप है कि उसकी बेटी की मौत उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी के कारण ही हुई है। उन्होंने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया है। पीडि़त ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच आरंभ कर दी गई है।