आरोपी की मां का कई वर्ष पूर्व ही निधन हो चुका हैं
कनखल थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। मां के आपरेशन के नाम पर झूठ बोलकर लोगों से लाखों रूपये हड़प कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी के खिलाफ एक व्यक्ति ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जानकारी लगते ही कई ओर लोग भी सामने आये हैं, जिन्होंने भी अपने साथ हुई ठगी की बात कही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। कनखल कार्यवाहक एसओ चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि विजय गर्ग पुत्र प्रदीप गर्ग निवासी केशव कुंज पुरम दक्ष रोड कनखल ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि संतपुरा कनखल के पास उसके मित्रा दिनेश गम्भीर के नाम से एक कान्हा मेडिकल स्टोर है। जिसके यहां पर उसका रोजना आना जाना है। उसके मित्र के मेडिकल स्टोर के बंगल में जय प्रकाश पुत्र फूल सिंह निवासी नागल सोती बिजनौर ने एक दुकान किराये पर लेकर शालिनी फास्ट फूूड के नाम से दुकान खोल रखी थी। जिसकारण मित्र दिनेश का पडौसी होने के नाते उसके साथ भी उसकी जान पहचान हो गयी। जिसका लाभ उठाते हुए जय प्रकाश ने अपनी मां की बीमारी की बात कहते हुए आपरेशन के नाम पर उससे अलग-अलग तिथियों में 07 मार्च 19 तक ढाई लाख रूपये उधार लिए थे। जिसने पैसे लौटाने के लिए एक रसीद स्टाॅफ लिखकर दिया था, जिसमें पैसा सितम्बर 20 की प्रथम सप्ताह में देने का वादा किया था। लेकिन जब पैसा वापस करने का समय आया तो जय प्रकाश 25 अगस्त 20 को रातों रात दुकान खाली कर सारा फर्नीचर लेकर भाग गया। जिसकी जानकारी होने पर जब उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि जय प्रकाश की माता का निधन तो बहुत पहले हो चुका था। इस जानकारी के बात उसके साजिश का पता चला। उसके मित्र दिनेश से भी वह बहाने बनाकर साढे तीन लाख उधार ले चुका है। ऐसे ही पडौसी राम अवतार से भी चालीस हजार उधार के नाम पर ले चुका है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।