बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। कावड़ यात्रा के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों के साथ नगर आयुक्त ने एक समन्वय बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त ने सभी से टीम भावना के साथ कार्य करने का आग्रह किया।
बुधवार को ऋषिकेश नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने नगर निगम कार्यालय में सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कावड़ियों का आवागमन होता है ऐसे में हर स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक विभाग के पास कार्यों को निपटाने का बहुत कम समय ही बचा है, इसलिए सभी विभाग अपने अपने कार्यों को समय से पूर्ण कर लें।
बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, फॉरेस्ट रेंजर गंभीर सिंह धमांदा, सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता,जल संस्थान से एसडीओ अरुण विक्रम सिंह रावत, यूपीसीएल से एसडीओ नेगी, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।