ऋषिकेश। रायवाला थाना क्षेत्र के तीन पुलिया के पास एक 26 वर्षीय युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती की गला रेत कर निर्मम हत्या की गई थी। पुलिस ने युवती के शव की भी पहचान कर ली है। एसएसपी अजय सिंह ने एएसपी जितेन्द्र चौधरी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन पुलिया के पास एक 26 वर्षीय युवती का शव मिलने की जानकारी रायवाला पुलिस को मिली। सूचना पर रायवाला थाना प्रभारी एएसपी जितेन्द्र चौधरी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। जहा पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवा दिया। वहीं पुलिस ने युवती के शव की शिनाख्त भी कर ली।
मृतका का नाम आरती 22 वर्ष निवासी 20 बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश बताया गया। मृतका के पिता शिवप्रसाद डबराल देहरादून जनपद में उप निरीक्षक के पद पर तैनात है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रायवाला पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और थाना प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी से घटना की विस्तृत जानकारी ली।
पुलिस के मुताबिक आरती रविवार की शाम अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर घर से निकली,जिसके बाद वह वापिस नहीं लौटी। पुलिस की अभी तक की जांच में यह भी सामने आया कि आरती के एक दोस्त शेलेश ने रविवार की रात करीब 9:30 बजे चीला शक्ति नहर में छलांग लगा दी और नहर में लापता हो गया। उसकी तलाश के लिए भी टीम लगाई गई है। पुलिस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।