रिपोर्ट :- गणेश वैद
हरिद्वार। कोल्ड ड्रिंक खरीदने को लेकर हुए विवाद मेे व्यापारी पिता पुत्र की हत्या प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है। मामले में फरार एक अन्य आरोपी की भी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बीती 17 जून को शहर कोतवाली क्षेत्र के लालजीवाला बस्ती में दुकानदारों के बीच कोल्ड ड्रिंक बेचने को लेकर हुए आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र पर चाकू से वार कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों (रामजीत व दिनेश) को जिला चिकित्सालय ले जाने पर पुत्र (दिनेश) की मौत हो गई और पिता रामजीत को डॉक्टर्स ने एम्स ऋषिकेश भेज दिया था। मामले में मृतक के घायल पिता रामजीत की ओर से केदार उर्फ खैरिया व अतर सिह के खिलाफ धारा 302/307/323/504 के तहत शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। आरोपियों के सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। जिसके चलते आज बुधवार को एसएसआई सतेन्द्र बुटोला व रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी युद्धवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटना के आरोपी केदार उर्फ खैरिया को चमगादड टापू से वारदात में इस्तेमाल चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। गिरफ्तार हत्यारोपी केदार उर्फ खैरिया पुत्र बुधई निवासी बदाँयू उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपडी लालजीवाला हरिद्वार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।