एक की हालत गंभीर, हायर सेंटर के लिए रेफर
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की शाम को अमृत योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य के दौरान एक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गयी। घटना में काम कर रहे दो मजदूर दब गये। जिनको बाहर निकाल कर उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि एक मजदूर की हालत गम्भीर देखते हुए उसको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की चपेट में आये दोनों मजदूर दो दिन पूर्व ही घर से काम पर आये थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नया हरिद्वार के मुख्य मार्ग पर अमृत योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, बुधवार की शाम के समय काम करते वक्त बगल के एक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे काम कर रहे दो मजदूर दीपक और प्रवीण दब गए, घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में दीवार में दबेे दोनों मजदूरों को अन्य कर्मचारियों ने बाहर निकालते हुए उनको निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर एक मजदूर दीपक की हालत गंभीर देखते हुए उसको उपचार के लिए हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि दूसरे मजदूर को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। अमृत योजना अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया की एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है दोनों मजदूर ग्राम लक्सर के रहने वाले हैं अमृत योजना के तहत अंकिता कंस्ट्रक्शन कंपनी पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर रही है जिसके तहत कार्य में लगाए सभी मजदूरों का इंश्योरेंस किया जाता है।