हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज के क्रीड़ा विभाग द्वारा बीएचईएल के इंटरनेशनल क्लब में टेबिल टेनिस और बैडमिण्टन छात्र व छात्रा वर्ग प्रतियोगिता का बुधवार को आयोजन किया गया। टेबिल टेनिस प्रतियोगिता मेन्स डबल्स में नमन चौधरी और शुभम चौहान को स्वर्ण पदक तथा दक्ष शर्मा व हिमांशु ने रजत पदक प्राप्त किया। मेन्स सिंगल्स में शुभम चौहान ने स्वर्ण पदक, नमन चौधरी ने रजत पदक तथा दक्ष शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। टेबिल टेनिस प्रतियोगिता वूमन सिंगल्स में ज्योति चंद ने स्वर्ण पदक, शुभांगी कंधेला ने रजत पदक तथा निशा ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
बैडमिण्टन प्रतियोगिता मेन्स सिंगल्स में शुभम चौहान ने स्वर्ण, देवांश ने रजत तथा सौरभ शाह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। बेडमिण्टन प्रतियोगिता वूमन सिंगल्स में शुभांगी कंधेला ने स्वर्ण पदक, अंशिका ने रजत पदक तथा कनुप्रिया ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने सभी खिलाडि़यों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल में अनुशासन सर्वोपरि है तथा इससे खेल भावना की विजय होती है। विजयी टीमों को डॉ. सरस्वती पाठक, डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, मुख्य क्रीड़ा अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह तोमर, क्रीड़ा अधीक्षक डॉ. सुषमा नयाल, विनय थपलियाल, क्रीड़ा प्रशिक्षक योगेश कुमार रवि आदि ने विजयी टीम को अपनी शुभकामनायें दी।