हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में धन संग्रह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इससे जुड़े एक कार्यक्रम में गुजरात के कांग्रेसी विधायक के विवादित बयान पर संत समाज में उबाल है। संतों ने विधायक की बर्खास्तगी की मांग की है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि भगवान राम सभी के आराध्य हैं और उनके मंदिर निर्माण के लिए सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। ऐसे में गुजरात के विधायक कांतिलाल ने चंदा एकत्र करने वालों के लिए विवादित बयान दिया। जिससे संत समाज आहत है।
नरेंद्र गिरी ने गुजरात के राम भक्तों से आह्वान करते हुए कहा कि वे विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए। उनका मानना है कि विधायक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका से मांग की है कि वे ऐसे विधायक को पार्टी से निकाल दें। इसके अलावा उन्होंने गुजरात के विधानसभा अध्यक्ष से भी मांग की है कि वे विधायक को जल्द से जल्द बर्खास्त करें। बता दें कि गुजरात के कांग्रेसी विधायक कांति प्रसाद ने राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा देश भर में चलाए जा रहे धन संग्रह के विषय पर आपत्तिजनक बयान दिया था।