हरिद्वार। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने पश्चिम बंगाल में हुई घटना को लेकर अपना संदेश जारी किया है। संदेश में उन्होंने कहा कि जिस तरह बंगाल में चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद ही हिंदुओं की बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है वो निंदनीय है।
उन्होंने हिंदुओं की सुरक्षा का मामला उठाते हुए देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उन्होंने राज्य की पुलिस की नाकामी पर कहा कि राज्य को सेना के हवाले कर देना चाहिए। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरिीने कहा कि अगर इस तरह ममता बनर्जी शासन चलाएंगी तो 5 साल बाद पश्चिम बंगाल में कोई हिंदू नहीं बचेगा। उन्होंने जाने-माने लेखक मुनव्वर राणा के बारे में टिप्पणी करते हुआ कहा कि हिंदुओं की दुर्दशा पर वे क्यों नहीं बोल रहे हैं?