हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज की तबीयत बिगड़ने के बाद उनको बीती रात एम्स ऋषिकेश में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। यहां प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें आईपीडी में शिफ्ट कर दिया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी देखरेख में लगे चिकित्सकों ने बताया कि नरेन्द्र गिरि मधुमेह के रोगी हैं व उन्हें बुखार व कफ की शिकायत है। सामान्य जांच के बाद उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार वह पूरी तरह से स्टेबल हैं। बता दें कि तीन दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने पर श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि को कनखल स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी कोरोना जांच की गयी। जिसमें वे संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने स्वंय को आईसोलेट कर लिया था। इसके बाद सोमवार रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी। जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।