हरिद्वार। लॉकडाउन के बीच दिल्ली से नेपाल मूल के 20 लोगों के गुरुवार की रात हरिद्वार पहुंचने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने सभी को पकड़ लिया और क्वारटाइन कर दिया। शक होने पर सघनता से पूछताछ करने पर सच्चाई कुछ और ही सामने आई। बाावजूद इसके पुलिस ने सभी को होम क्वारटाइन किया है।
बता दें कि गुरुवार की रात नेपाल मूल के 20 लोगों के हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करने और पकड़े जाने की सूचना से प्रशासन में हडकंप मच गया।
सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने औद्योगिक क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर इन्हें घूमते हुए पकड़ा।
सूचना पर सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग भी मौके पर पहुंची और उनसे पूछताछ की। नेपाल मूल के लोगों का कहना था कि वह दिल्ली में अलग-अलग होटलों में काम करते हैं और तीन दिन का पैदल सफर तय कर हरिद्वार पहुंचे हैं। यहां से नेपाल जाने की तैयारी में थे। लॉकडाउन और हाईअलर्ट के बीच इतनी बड़ी संख्या में नेपाल मूल के लोगों का बॉर्डर पार कर उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने पर प्रशासन में हडकंप मच गया। शुक्रवार को पुलिस द्वारा इनसे सख्ती से पूछताछ करने पर मामला कुछ और ही सामने आया। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे सिडकुलमें ही विभिन्न फैक्ट्रियों में मार्केटिंग का कार्य करते हैं। फैक्ट्रियां लॉकडाउन के कारण बंद होने से उनके सामने रोजी-राटी का संकट उत्पन्न हो गया था। जिस कारण वे नेपाल जा रहे थे। सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग के समझाने पर सभी श्रमिक मान गए और उन्हें सिडकुल में ही रहने का कहा गया। सिडकुल थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि रात्रि में इनके द्वारा दिल्ली से आने के बात कहीं गयी थी, किन्तु सख्ती से पूछताछ में ये सिडकुल में कार्यरत श्रमिक ही निकले। बताया कि पकड़े जाने के बाद इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया था। समझाने पर सभी श्रमिकों को सिडकुल में ही रहने व लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।