हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही 16 अन्य संत भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। सभी को उनके आवास पर ही आईसोलेट किया गया है।
बता दें कि जो लोग अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि के सम्पर्क में थे, उनके संक्रमित होने की संभावना जतायी जा रही थी, किन्तु प्रशासन ने कोरोना की जांच में दिलचस्पी नहीं दिखायी। अब एक साथ अखाड़े में 17 लोगों के संक्रमित पाए जाने से हडकंप मच गया है। अभी बीते रोज हुए कोरोना जांच की रिपोर्ट आनी शेष है। रिपोर्ट आने पर आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।