दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के निर्देशानुसार खादी ग्रामोद्योग आयोग उत्तराखंड के निदेशक राम नारायण के आह्वान पर कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान रुड़की की ओर से इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए 500 खादी के फेस मास्क तैयार कर जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित करने के लिए जेएम रुड़की के प्रतिनिधि को उपलब्ध कराए। ताकि इस वैश्विक संकट में जरूरतमंद लोगों को खादी फेस मास्क उपलब्ध कराए जा सके। संस्थान निरंतर इस महामारी से बचाव के लिए आमजन लोगों की सेवार्थ कार्यरत है एवं भविष्य में भी आवश्यकता अनुसार इस प्रकार के खादी फेस मास्क बनाकर लोगों तक पहुंचाये जाएंगे। संस्थान के महासचिव नितिन कुमार ने बताया कि संस्थान इस करोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सदैव प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार इस कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही समय पर संपूर्ण भारत को लॉक डाउन करके इस बीमारी से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए जो महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए, कम है। इस दौरान उनके साथ राहुल, अरुण, पवन व आशीष आदि मौजूद रहे।