रुड़की। समाजवादी पार्टी के युवा नेता राजा त्यागी ने देश व प्रदेश सरकार की निंदा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा हैं और सरकार पुलिस को मोहरा बनाकर बिना मास्क के लोगों के चालान कटवाकर मोटा राजस्व वसूल कर रही हैं। यह जनता की भावनाओं से खिलवाड़ हैं और समाजवादी पार्टी इसे कतई सहन नहीं करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार गोल्डन कार्ड बनाने का दावा कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुखिया अपना ईलाज उत्तराखण्ड में न कराकर दिल्ली के अस्पताल में करा रहे हैं, ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि जनता अपना ईलाज कहां कराये। इससे साफ पता चलता है कि सूबे के तमाम अस्पताल केवल एक दिखाया हैं और यहां बीमारी का ईलाज संभव नहीं हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा के ही मंत्री और संतरी अपने कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते और कानून का मखौल उड़ाते हैं, जबकि यदि आम व्यक्ति इस प्रकार की गलती कर दें, तो उसका चालान काट दिया जाता है। यह तो वही बात हुई, कि जब ‘संईया भये कोतवाल, तो डर कांहे का’। राजा त्यागी ने कहा कि यह सरकार केवल कागजों तक सीमित हैं और धरातल पर जनहितार्थ के लिए आज तक कोई कार्य नहीं किया गया।