रुड़की। किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी हैं। तीन माह बीत जाने के बाद भी अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया गया। जबकि शुगर मिलों द्वारा गन्ने की पेराई का काम जोर-शोर से किया जा रहा हैं, तथा अधिकतर किसानों द्वारा अपनी अगैती प्रजाति के गन्ने की सप्लाई भी कर दी गई हैं तथा गन्ने का भाव घोषित न होने के कारण सभी मिलें पुराने भाव पर ही किसानों का भुगतान कर रही हैं, जो बेहद दुःखद हैं। नंबरदार ने कहा कि देश-प्रदेश में अन्य सरकारों ने किसान के गन्ने का भुगतान प्राथमिकता के साथ मूल्य तय कर कराया, जबकि भाजपा सरकार में गन्ने का मूल्य अभी तक तय न होना, किसानों की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर रहा हैं, जबकि कॉरपोरेट के व्यवसायों को लगातार सरकार अनुदान देकर उन्हें उबारने में जुटी हुई हैं। उन्होंने अपना पूर्ण समर्थन किसान आन्दोलन को देते हुए कृषि बिलों को जल्द वापस लेने की केंद्र सरकार से पुरजोर मांग की। ये काले कानून सरकार बेवजह किसानों पर थोप रही हैं, जिसे किसी भी हाल में पूरा होने होने दिया जायेगा।