रुड़की/संवाददाता
कुम्भ- 2021 की तैयारियों को लेकर सरकार गम्भीर हैं और इसके लिए कार्य प्रगति पर चल रहा हैं। इसी क्रम में आज नॉर्दन रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने अन्य अधिकारियों के साथ रुड़की रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्थित कोविड-19 चैकअप सेंटर का भी उद्घाटन किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस कोविड चैकअप सेंटर से कुम्भ के दौरान यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी। साथ ही बताया कि इस मशीन में जो यात्री टिकट दिखायेगा, वहीं रेल में सफर कर पायेगा और वेटिंग लिस्ट में शामिल लोगों को रेल में सफर नहीं करने दिया जायेगा। साथ ही कहा कि इस सेंटर के खुलने से अब यात्रियों को कोरोना महामारी के खतरे से भी निजात मिलेगी और वह अपनी यात्रा को कुशलपूर्वक सम्पन्न कर पायेंगे। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन की अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें जो खामिया मिली, इसके लिए उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को जल्द से जल्द दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही बताया कि जो टाईल्स, सीसीटीवी कैमरे व अन्य सुविधाएं रेलवे स्टेशन पर कराई जा रही हैं, उसका यात्रियों को भरपूर लाभ मिलेगा और बिना चैकअप के कोई भी व्यक्ति ट्रेन में सफर नहीं कर पायेगा। क्योंकि कोविड-19 की महमाारी बेहद गम्भीर हैं और रेलवे विभाग इसकी रोकथाम के लिए अपनी ओर से कोई चूक नहीं छोड़ना चाहता। यहां इसके लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
बताया गया है कि कुम्भ को लेकर रुड़की रेलवे स्टेशन पर पिछले कई माह से कार्य प्रगति पर हैं। यहां इस स्टेशन को यात्रियों की सुविधा के लिए सुसज्जित किया जा रहा हैं। ताकि कुम्भ के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसका जायजा लेने के लिए आज नॉर्दन रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल रुड़की पहुंचे और सभी निर्माण कार्यो का जायजा लिया तथा खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश स्टेशन अधीक्षक को दिये। जब तक जीएम यहां रहे, रेलवे विभाग के सभी अधिकारी और कर्मी बेहद सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हुए देखे गये। उनके चले जाने के बाद रेलवे स्टेशन पर तैनात सभी कर्मियों ने राहत की सांस ली। बताया गया है कि इससे पूर्व जीएम ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।