दैनिक बद्री विशाल
देहरादून/संवाददाता
भव्य सुंदर और खुला-खुला जी हाँ तस्वीर में आप देख पा रहे होंगे की, जो मास्टरप्लान राज्य सरकार ने बनाया है बद्रीनाथ धाम का। अगर ऐसा बन जायेगा तो धाम बेहद खुला खुला और आकर्षक बन जायेगा। जी हाँ केदारपुरी की तर्ज पर बदरीश पुरी भी विकसित की जाएगी। प्रधानमंत्री के निर्देशों के क्रम में बदरीनाथधाम के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री आवास में सचिव पर्यटन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष प्रस्तावित मास्टर प्लान पर प्रस्तुतीकरण दिया। इसमें केदारनाथ की तरह बदरीनाथ मंदिर के चारों तरफ आने जाने की सुविधा समेत अन्य कदम प्रस्तावित किए गए हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर को निर्देश दिए कि मास्टर प्लान के मद्देनजर बदरीनाथधाम के तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों से भी सुझाव प्राप्त कर लिए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यात्रा मार्गाें पर स्थित पर्यटक स्थलों में यात्रावधि के अलावा भी वर्षभर पर्यटन को एक्शन प्लान तैयार किया जाए। हालांकि माना जा रहा है सरकार जो मास्टर प्लान बना रही है उससेेे मंदिर के आसपास बने मकानों को हटाना होगा जो वहां के पंडा तीर्थ पुरोहितोंं के है।