हरिद्वार। आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर में हुआ। कॉलेज के प्रबंधक एडवोकेट राजकुमार चौहान, अनीता वर्मा, ग्राम प्रधान सुशील राज राणा, प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गुरुकुल महाविद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं में समरसता स्थापित करते हुए राष्ट्र की सेवा का भाव जगाने का प्रकल्प है। श्रीमती अनीता वर्मा ने कहा कि एनएसएस छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें देश भक्ति समाज के प्रति उनके दायित्व, नैतिकता, सेवा भाव के गुणों को विकसित करने का माध्यम है। जमालपुर कलां ग्राम के प्रधान सुशील राज राणा ने शिविर में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें एनएसएस की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित किया। शिविर की संयोजिका गीता रानी ने बताया कि आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद का एनएसएस शिविर 2 मार्च से 8 मार्च तक गुरुकुल महाविद्यालय निकट जमालपुर कलां ज्वालापुर में आयोजित किया गया है। जिसके अंतर्गत एनएसएस के स्वयंसेवी ग्राम जमालपुर कला क्षेत्र में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम, रैली नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से सेवा कार्यों को मूर्त रूप देंगे।शिविर के शुभारंभ अवसर पर समाजसेवी संजय वर्मा,डॉ प्रदीप कुमार, डॉ राजेश आधाना,संजीव सन्नी, पंकज कौशिक, चित्रलेखा, दिनेश चौहान आदि उपस्थित रहे।