रुड़की। आज दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर शहीद हुये किसानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के साथ प्रदेश महासचिव अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी अरविंद प्रधान पहंुचे और शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही हैं, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा। इस गूंगी-बहरी सरकार को तीनों काले कानून हर हाल में वापस लेने होंगे। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांग को लेकर खुले आसमान के नीचे कड़ाके की सर्दी में पाले में ठिठुर रहा हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही हैं। उन्होंने शहीद हुये किसानों के प्रति गहरा दुःख प्रकट किया और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान बेहाल हैं ओर उस पर जबरदस्ती कानून थोपे जा रहे हैं, इसका पूरे देश में विरोध हो रहा हैं। कांग्रेस इन काले कानूनों को लेकर किसानों के साथ कंधे से कंध मिलाकर खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कान खोलकर सुन लें, किसान तभी पीछे हटेगा, जब यह कानून वापस हो जायेंगे। इस दौरान उन्होंने धरने पर बैठे आन्दोलनरत् किसानों को काजू और बादाम के हजारों पैकेट वितरित किये और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।