रुड़की। सन् 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में देश के विभिन्न दिशाओं में भेजी गयी विजय मशाल 3 फरवरी को युद्ध के शूरवीरों के निवास पर ले जाई गई। जहां स्थानीय लागों के साथ ही शूरवीरों और उनके परिवारों के लोगों ने विजय मशाल का उत्साह पूर्वक स्वागत किया।
बुधवार को विजय मशाल रुड़की के आवास विकास कॉलोनी, कैनाल रोड़, कर्नल एनक्लेव और गणेशपुर, में रहने वाले कर्नल शमशेर सिंह (सेवानिवृत्त), लेफ्टिनेंट कर्नल वी.ए.के. पूरी (सेवानिवृत्त), लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक (सेवानिवृत्त), लेफ्टिनेंट कमांडर एस.सी. त्यागी (सेवानिवृत्त), स्व. ले. कर्नल एस. एस. नेगी वीर चक्र, स्व. कर्नल एन.सी. अहलोवालियिा, ले. कर्नल योगेश्वर लाल (सेवानिवृत्त), सैपर सुरेश नन्द (सेवानिवृत्त) और स्व. हवलदार धनपाल सिंह के घर पर पहंुची, जहां बंगाल इंजीनियर्स गु्रप एण्ड सेंटर के पाइप बैंड की धुनों पर इसका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विजय मशाल पर पुष्पांजलि कर शहीदों को नमन किया गया।