रुड़की। झबरेड़ा में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चारण की थी। लेकिन इस घोषणा को स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार द्वारा पूर्ण बता दिया गया। इस पर विधायक देशराज कर्णवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया गया, तो पाया कि वहां कोई कार्य नहीं किया गया। इस पर विधायक देशराज कर्णवाल ने सीएमओ से फोन पर वार्ता करते हुए कहा कि वह स्थलीय निरीक्षण करें। वहां कोई कार्य आज तक नहीं किया गया और न ही किसी चिकित्सक व स्टाफ की तैनाती की गई। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएससी का उच्चरण केवल कागजों में ही दर्शाया गया, जो विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता हैं। यहां पांच बैड का अस्पताल हैं और 30 बैड का अस्पताल बनने जा रहे हैं जिसका श्रेय विधायक कर्णवाल को जाता है। इसी कडी मं आज सीएमओ शम्भू कुमार झा व विधायक प्रतिनिधि के रुप में उनकी पत्नि वैजयंती माला कर्णवाल ने झबरेड़ा पहंुचकर स्थलीय निरीक्षण किया। यहां सीएमओ द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरी करने के लिए कल ही शासन को आख्या प्रेषित की जायेगी। जिससे जल्द से जल्द सीएम की घोषणा को पूरा किया जा सके। इस मौके पर वैजयंती माला कर्णवाल ने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा में सैकड़ों कम्पनियां लगी हैं, जहां लाखों मजदूर और कर्मी काम करते हैं और यह इलाका यूपी की सीमा से लगा हैं तथा रुड़की-हरिद्वार के अस्पताल यहां से अध्कि दूर हैं, इसलिए जनहित में यहां स्वास्थ्य केंद्र होना अत्यंक आवश्यक हैं। ताकि यहां रहने वाले लाखों मजदूरों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इस मौके पर श्याम कुमार, सभासद सतेन्द्र, अंकित, शुभम, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।