रुड़की/संवाददाता
समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कोरोना महामारी के चलते अपने निवास स्थान झबरेड़ा में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा की महामारी का दौर काफी लंबा है और इसकी सबसे अधिक मार गरीब लोगों पर पड़ी है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वह आगे आकर ऐसे लोगों की हर संभव मदद करें ताकि उन्हें जीवन यापन में कठिनाई न उठानी पडे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है क्षेत्र में कोई गरीब व्यक्ति या परिवार भूखा नहीं सोए, इसलिए वह समय-समय पर गरीब लोगों की मदद करने का कार्य कर रहे है। समाजसेवी डॉ अमन गुप्ता ने कहा कि 2 गज की दूरी का सभी लोग पालन करे और सेनिटाइजर से बार-बार हाथ धोएं। समाजसेवी डॉ अमन गुप्ता ने लोगों से अपील की की जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले ओर कानून का पालन करें। इस अवसर पर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी बॉबी वर्मा ने भी कोरोना से बचाव के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए और कहा कि कोरोना महामारी में हम सभी को गरीब लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर व्यापारी अक्षय गुप्ता, वैश्य अग्रवाल युवा सभा के अध्यक्ष राहुल गर्ग, बिट्टू सैनी, शुभम सिंघल, मोनू वर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।