हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में अवैध शराब पकडे़ जाने का सिलसिला जारी है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। आज ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में बाहर से लाई जा रही अवैध शराब पकड़ी।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की टीम गंगनहर पटरी पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रुड़की की ओर से आ रही एक गाड़ी को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो पहले तो चालक वाहन भगाने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वाहन चालक अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया। पुलिस ने जब वाहन रोककर चेकिंग की तो वाहन में 64 पेटी देसी शराब बरामद हुई। पकड़े गए इस शराब के जखीरे के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने में जुटी है, कि आखिर इतनी भारी मात्रा में शराब कहां और किस कार्य के लिए लाई जा रही थी। ज्वालापुर पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान हरिशंकर उर्फ छोटू निवासी लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने वाहन को भी सीज कर दिया है।