हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में हुई बाईक चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाईकिलें बरामद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 14 मई को जोनसन पुत्र टीकम सिंह निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर व सुरज पुत्र सुन्दर निवासी मोहल्ला घांस मण्डी ज्वालापुर ने मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की। घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर आज गुरुवार को उसे BHEL सेक्टर 1 निकट शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 3 और मोटरसाईकिलें भी बरामद कर ली है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ज्वालापुर व सिडकुल क्षेत्र से ये मोटरसाईकिलें चोरी की है,जो उसने पुराना औद्योगिक क्षेत्र के नाले के पास जंगल में छिपाकर रखी हुई थी। आरोपी की पहचान ईनाम पुत्र इरशाद निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर के रूप में हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।