बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। सीधी साधी महिलाओं को निशाना बनाकर उनके जेवर ठगने वाला शातिर ठग आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। आरोपी के पास से ठगे गए जेवर भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बीते कल नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग महिला से एक शातिर ठग धोखाधड़ी कर कान के कुंडल लेकर फरार हो गया। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित महिला ने हरिद्वार कोतवाली पुलिस को दी। ठीक इसी तरह की ठगी बीते 28 सितंबर को कनखल थाना क्षेत्र निवासी एक महिला से भी की गई।
पीड़ित बुजुर्ग महिला की शिकायत पर जांच करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी शहजाद पुत्र हनीफ निवासी अहबाबनगर नूर मस्जिद के पास थाना कोतवाली ज्वालापुर को मय ठगी के माल के साथ हिल बाईपास रोड से गिरफ्तार कर लिया। जिसके काज्जे से पुलिस ने दो जोड़ी कं के कुंडल बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि कनखल क्षेत्र में महिला से ठगी में भी शहजाद का ही हाथ था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।