चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट भी आज गुरुवार को पूरे विधि विधान के साथ भक्तों के लिए खोल दिए गए। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु धाम में मौजूद रहे और अखंड ज्योति के दर्शन किए। पूरे यात्रा पड़ाव के दौरान तीर्थ श्रद्धालुओं में खासी खुशी व उत्साह देखने को मिला।
आज गुरुवार को सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 7 बजकर 10 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। कपाट खुलते ही हेलीकॉप्टर से फूलो की बारिश की गई। इसके साथ ही सैना के बैंड की मधुर धुन बजते ही यात्री झूमने लगे।
बता दे कि काफी दिनों से हो रही बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच भी तीर्थ यात्रियों का उत्साह कम नहीं हुआ। 20 हजार तीर्थ यात्री धाम में दर्शन करने पहुंचे। कपाटोद्घाटन के लिए टिहरी राजा के प्रतिनिधि के रूप में माधव प्रसाद नौटियाल भी धाम में मौजूद रहे।