बद्रीविशाल ब्यूरो
अपडेट
पहलगांव आतंकी हमले का बदला लेने को अतुर भारतीय सेना ने देर रात बड़ी सैन्य कार्यवाही को अंजाम दिया। भारत ने पाक में बने आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से बड़ा हमला किया। बताया जा रहा है कि हमले में करीब 100 से ज्यादा आतंकी ढेर कर दिए गए।
बीती बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में फैले करीब 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए उनके ठिकानों पर हवाई हमले किए। जिसमें जैशे मोहम्मद, लश्करे तैयबा व हिजबुल मुजाहिद्दीन सहित कई आतंकी सगठनों के हेड क्वार्टर तबाह हो गए। बताया जा रहा है कि हमले में आतंकी हाफिज सईद भी मारा गया है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है।
भारत के इस हमले के बाद पाकिस्तानी सेना में भारी खलबली मची हुई है। भारत के इस हमले के बाद पाकिस्तान के पलटवार की संभावना को देखते हुए भारत ने अपनी सैन्य तैयारिया पुख्ता कर रखी है। थोड़ी देर में भारतीय सेना की ओर से प्रेस ब्रीफिंग भी की जा सकती है, जिसमें हमले से जुड़ी जानकारी सामने आ सकती हैं।