स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के लिए डीएम ने निर्धारित की कार्यक्रमों की रूपरेखा

Haridwar Latest News social

हरिद्वार। परियोजना निदेशक डीआरडीए केएन तिवारी ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के आदेशों के अनुपालन में आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के सफलता के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश पर विभिन्न थीमों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की गई है, जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम के सफलता के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई है।


17 सितंबर को स्वच्छारंभ दिवस थीम पर आयोजित होगा कार्यक्रम
जिलाधिकारी के आदेश में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद में स्वच्छता पखवाड़ा का स्वच्छारंभ 17 सितम्बर को समस्त शासकीय कार्यालय एवं आवासीय परिसर, ग्राम पंचायतों, विकास खंड मुख्यालय की स्वच्छता एवं निर्मलता को बनाए रखने हेतु स्वच्छता शपथ, स्वच्छता अभियान के साथ किया जाएगा। जिसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित बैनर का ही उपयोग किया जाएगा। जिसमें नगर निगम, नगर पालिकाध् नगर पंचायत, पंचायती राजविभाग एवं जनपद स्तरीय समस्त कार्यालयाध्यक्ष नोडल होंगे।


18 सितंबर को स्वच्छ सार्वजनिक स्थल थीम पर कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें समस्त सार्वजनिक स्थलों जैसे प्रमुख नगर चौराहे, कस्बे, पार्क, बस स्टेशन, चिकित्सालय आदि में सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसमें समस्त जनपद स्तरीय विभाग एवं स्वयंसेवी संस्थाओं जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा जिसके लिए नगर निकाय हेतु नगर आयुक्त समस्त अधिशाषी अधिकारी खंड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नोडल अधिकारी होंगे।
22-23 सितंबर को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर थीम पर जनपद के समस्त स्थानीय निकाय स्तरों पर सफाई मित्र सुरक्षा अभियान के अंतर्गत विभागीय स्तर से चयनित लाभार्थियों, पर्यावरण मित्रों को सुरक्षा कीट वा अन्य कल्याणकारी योजनाओं हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से समाज कल्याण विभाग के साथ समन्वय करते हुए बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।


25 सितंबर को एक दिन, एक घंटा, एक सात थीम पर कार्यक्रम होगा। इा दारौन जनपदव्यापी श्रमदान साथ साथ स्वच्छता अभियान एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त ग्राम पंचायतों में एवं नगरिया क्षेत्रों के वार्डो में सहभागिता की जाएगी जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगर क्षेत्रों हेतु नगर आयुक्त होंगे नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी नामित किए गए है।


27 सितंबर को जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं धार्मिक स्थलों वन विभाग क्षेत्रों के अंतर्गत पर्यटक पार्क स्थलों पर व्यापक सफाई अभियान एवं एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त समारोह का आयोजन किया जाएगा। पर्यावरण अनुकूल विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्थाएं। पर्यटन स्थलों एवं भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थली पर स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता रंगोली का आयोजन किया जाएगा जिसमें वन विभाग, उद्यान विभाग, नगर प्रशाशन, बीएचईएल, सिडकुल, पर्यटन एवं परिवहन द्वारा सहभागिता की जाएगी जिसके लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।


29 सितंबर विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष पर कूड़े, ठोस, तरल अपशिष्ट से उत्पन्न हों वाली बीमारियों से बचाओ हेतु जनजागरकता अभियान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 30 सितंबर समस्त वार्डों में व्यापक स्तर पर झाड़ू कटान नाली सफाई एवं कीट नष्ट छिड़काव एवं अमृत सरोवरों की साफ सफाई की जाएगी। 1 अक्टूबर को स्वच्छतोत्सव प्रतियोगिताओं कार्यक्रम के तहत विद्यालयों ने स्वच्छता शपथ, बाल सभाओं का आयोजन, स्वच्छता रैली, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन। सर्वश्रेष्ठ 3 प्रतिभागियों का चयन कर 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। 2 अक्टूबर को सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉटों, सीटीयू साइट पर उत्सव समारोह मनाया जाएगा। स्वच्छता के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, ग्राम पंचायतों, पर्यावरण मित्रों, स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को आदेश निर्गत करते हुए कहा कि कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *