दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एसआईटी की ओर से बाबूराम डिग्री कॉलेज के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसआईटी जांच में करीब 41 लाख रुपए का घोटाला पाया गया है।
कोतवाली गंगनहर के प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया एसआईटी हरिद्वार की टीम के सदस्य राजेंद्र सिंह खोलिया सदस्य ने तहरीर देकर बाबूराम डिग्री कॉलेज सालियर के मालिक व संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने रिपोर्ट में अंकित किया गया है कि शैक्षणिक वर्ष 2011-12 से लेकर के 2016-17 तक अनुसूचित जाति के छात्रों को समाज कल्याण विभाग से प्रदान की गई कुल 41 लाख 3045 रुपये की छात्रवृत्ति धनराशि देने में अनियमितताएं पाई गई हैं। एसआईटी द्वारा उक्त संस्थान में अध्ययनरत दर्शाए गए छात्रों के मूल पतों पर जाकर छात्रों के ब्यान दर्ज किए गए तो अधिकांश छात्रों द्वारा उक्त संस्थान में प्रवेश लेने से इनकार किया गया। छात्रों ने बताया उनको उक्त शैक्षणिक संस्थान में अपने प्रवेश के बारे में कोई जानकारी थी। कुछ छात्रों द्वारा यह भी बताया गया कि उनके द्वारा प्रवेश तो लिया गया था, परंतु वह कभी भी पढ़ने नहीं गए और ना ही उनके द्वारा कोई परीक्षा दी गई थी। इस प्रकार प्रथम दृष्टया स्पष्ट हुआ है कि उक्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा अपनी संस्था में अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों का फर्जी प्रवेश दर्शा कर समाज कल्याण विभाग हरिद्वार से प्राप्त छात्रवृत्ति का गबन किया गया है। उक्त शिकायत के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियोग की विवेचना प्रारंभ की गई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया दोष के आधार पर संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।