हरिद्वार। भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेमचन्द्र सैनी ने संघ के प्रान्त प्रचारक युद्धवीर को प्रत्र भेजकर चिकित्सा विभाग में प्रमोशन में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने में सहयोग की अपील की है। इससे पूर्व 30 मई को प्रेमचन्द्र सैनी ने राज्यपाल को पत्र देकर भी न्याय की गुहार लगायी थी।
संघ के प्रांत प्रचाकर को भेजे पत्र में प्रेमचन्द्र सैनी ने कहाकि उनकी पत्नी पुष्पा सैनी जो की सीएचसी स्वास्थ्य उप केन्द्र सुभाष नगर में तैनात हैं, का प्रमोशन वर्ष 2019 में होना था। तत्कालीन सीएमओ डॉ. प्रेमलाल ने दूसरे कर्मियों से पैसे लेकर प्रमोशन लिस्ट में फेरबदल कर दी। कहाकि जब इस बात का उन्हें पता चला तो वे सीएमओ से मिले। सीएमओ डा. लाल ने प्रमोशन लिस्ट को सही बताया। इसके बाद उन्होंने प्रमोशन लिस्ट को हाईकोर्ट नैनीताल में चुनौती दी। जिसमें कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए निर्णय हमारे पक्ष में दिया। कहाकि वर्तमान सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने कहा कि जब भी प्रमोशन करुंगी तो आपका सबसे पहले होगा। मगर दुर्भाग्य है कि 19 मई 2020 को प्रमोशन लिस्ट जारी की तो उसमें उनकी पत्नी पुष्पा सैनी का नाम नहीं था। बताया कि प्रमोशन लिस्ट में ऐसे लोगों के नाम शामिल थे जो पुष्पा सैनी से जूनियर हैं। उन्होंने पत्र में आरोप लगाते हुए कहाकि प्रमोशन के लिए उनकी पत्नी से धन की मांग भी की गई। उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार में इस प्रकार का भ्रष्टाचार जहां सरकार की छवि को धूमिल करता है वहीं सरकारी सेवा में कार्यरत सही लोगों का मनोबल भी गिरता है। उन्होंने इस कार्य में अपने प्रयासों से न्याय दिलाने की मांग की है।