हरिद्वार। कांग्रेस की तीन दिवसीय परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण आज धर्मनगरी हरिद्वार से शुरू हो गया है। हरिद्वार शहर में सुबह 10 बजे दूधाधारी चौक से परिवर्तन यात्रा का आगाज हुआ। इससे पहले हरकी पौड़ी पहुंचकर गंगा पूजन और दुग्धाभिषेक करने के बाद कांग्रेस का काफिला ज्वालापुर के लिए रवाना हुआ। इस परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई नेता शामिल हैं।
बता दें कि शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी यात्रा में शामिल थे, लेकिन एकाएक पंजाब में उठे संकट के कारण उनको तुरंत पंजाब भेजा गया है। हालांकि, हरीश रावत की बेटी अनुपमा यात्रा में मौजूद रहीं। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा सुबह करीब साढ़े 11 बजे दूधाधारी चौक से हरकी पैड़ी के लिए निकली। हरकी पैड़ी पर दुग्धाभिषेक और गंगा पूजन के बाद यात्रा ज्वालापुर के लिए रवाना हुई। ज्वालापुर में यात्रा का स्वागत हुआ। इसके बाद भेल पहुंचने पर वहां जनसभा हुई। जिसके बाद यात्रा बहादराबाद के लिए रवाना हो गयी। तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन रविवार को देहात विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा निकलेगी। सोमवार को यात्रा फेरूपुर से कनखल पहुंचेगी, जहां जनसभा होगी।