हरिद्वार। धर्मनगरी घूमने आए तीर्थ यात्रियों का एक परिवार जिनमे एक महिला भी है कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र मेे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। मामला लूटपाट का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र में कुछ यात्री जिनमे एक महिला भी है बेहोशी की हालत में पड़े मिले। जिससे क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। या देख राहगीरों ने इसकी सूचना कनखल पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची कनखल पुलिस ने 108 की मदद से सभी को जिला अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री टिहरी के घनसाली क्षेत्र के रहने वाले है।
बताया जा रहा है कि टिहरी के घनसाली से एक परिवार हरिद्वार आया था। इसमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल थे। चारों लोगों को बस अड्डे के पास एक नेपाली मूल का युवक मिला। युवक ने उन्हें बातों में उलझाकर नशीली चाय पीला दी। इसके बाद युवक सभी को ऑटो से बैरागी कैंप कनखल ले गया। जहां चारों बेहोश हो गए। राहगीरों ने चारों को अचेत पड़ा देख पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों को अस्पताल में भर्ती करवाया। मंगलवार को होश में आने पर यात्रियों ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल फोन और नकदी गायब है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।