हरिद्वार। कोविड-19 के चलते कुछ पैथोलाॅजी लैब बिना अनुमति के ही कोरोना व डेंगू की जांच कर रहे हैं। ऐसी पैथोलॉजी लैब पर शुक्रवार को एसडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई।
बता दें कि शासन-प्रशासन ने कोविड-19 के चलते हुए गैर सरकारी पैथोलॉजी लैब, हॉस्पिटल को कोविड- 19 की जांच की अनुमति प्रदान की थी, जो सभी नियमों को पूरा करते हैं। लेकिन इनकी आड़ में कुछ निजी पैथोलॉजी लैब बिना अनुमति के ही कोविड-19 की जांच कर रहे थे। जिन पर आज एसडीएम हरिद्वार गोपाल सिंह चैहान व सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने दलबल के साथ छापामार कार्यवाही की। एसडीएम हरिद्वार गोपाल सिंह चैहान ने कहा कि नियमों के विरुद्ध और बिना अनुमति के जो लैब कार्य कर रही हैं, अगर वह जांच के दौरान दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।