धोखाधड़ी व धमकी मामले में आरोपी दो साल से था फरार
एसएसपी ने किया था आरोपी पर ढाई हजार का ईनाम घोषित
हरिद्वार। दो सालों से फरार चल रहे ढाई हजार के ईनामी आरोपी को पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर भेल तिराहे से रविवार को गिरफ्रतार किया है। जोकि केस के सिलसिले में वकील से मिलने के लिए आया हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बहादराबाद प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार ने बताया कि 19 फरवरी 18 को अजय कुमार चौहान निवासी 37-बी पार्क, 4 बेगमपुर बहादराबाद हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि अंकित पुत्र संतोष निवासी ग्राम टौक पुखारा डलमल रायबरेली यूपी के खाते में स्टील का समान खरीदने के लिए 5 लाख 75 हजार रूपये डाले थे। लेकिन अंकित ने ना तो समान भिजवाया और ना ही पैसे वापस किये। आरोप हैं कि पैसे वापस मांगने पर अंकित द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आरोपी की गिरफ्रतारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गयी। लेकिन उसकी गिरफ्रतारी नहीं हो सकी और तभी से आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ माननीय न्यायालय में मफरूरी में आरोप पत्र प्रेषित करते हुए आरोपी पर एसएसपी की ओर से 26 नवम्बर 19 को ढाई हजार का ईनाम घोषित किया गया। फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्रतार करने के लिए पुलिस की एक टीम जिसमें एसओजी भी शामिल थी को रायबरेेली भेजा गया। लेकिन आरोपी वहां पर भी नहीं मिला, लेकिन टीम को एक अहम जानकारी जरूर मिली कि आरोपी हरिद्वार में मौजूद है। पुलिस टीम वापस लौट आयी और फरार ईनामी की टोह में जुट गयी। इसी दौरान रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार ईनामी आरोपी केस के सिलसिले में वकील से मिलने के लिए आया हुआ हैं और मौजूदा वक्त में भेल तिराहे पर मौजूद है। इस जानकारी पर पुलिस ने बिना देरी किये एसओजी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर बताये गये स्थल से आरोपी को दबोच लिया। पुलिस दबोचे गये आरोपी के अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।
आरोपी को दबोचने वाली टीम में थे मौजूद
बहादराबाद प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार, एसओजी प्रभारी हरिद्वार राजीव चौहान, दरोगा मनोज शर्मा, एसओजी हेण्ड कांस्टेबल सुन्दर लाल, एसओजी कांस्टेबल विवेक यादव कांस्टेबल, एसओजी कांस्टेबल हरवीर सिंह और बहादराबाद कांस्टेबल हरजिन्दर सिंह