बद्रीविशाल ब्यूरो
देहरादून के विकासनगर में सेव लेकर जा रहे एक पिकअप वाहन की डंपर से आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसमे परिचालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सहसपुर पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक सहसपुर थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन की डंपर से आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन विकासनगर से सेव लेकर देहरादून की ओर जा रहा था,तभी लक्ष्मीपुर के पास यह हादसा हो गया। हादसे में पिकअप चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो और वाहन में ही फंस गए।
सूचना मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जो सके बाद कटर से काटकर दोनों घायलों को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा,जिनमें एक घायल की मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में ले लिया।